Monday, 29 December 2014

PEHLA NASHA LYRICS (JO JEETA WOHI SIKANDAR)


पहला नशा 
फ़िल्म : जो जीता वो ही सिकन्दर              गायक: उदित नाराृयण और साधनां 

चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया 
कि साथी प्यार का मुझे चुन लिया, 
चुन लिया, मैंने सुन लिया

पहला नशा, पहला खुम्मार
नया प्यार है, नया इन्तज़ार
कर लूँ मैं क्या अपना हाल
अै दिले बेक़रार, मेरे दिले बेक़रार तू ही बता

उड़ता ही फिरूँ इन हवायों में कहीं 
या मैं झूल जाऊँ इन घटायों में कहीं
उड़ता ही फिरूँ इन हवायों में कहीं 
या मैं झूल जाऊँ इन घटायों में कहीं
इक कर दूँ आसमाँ और ज़मीं 
कहो यारो क्या करूँ क्या नहीं 

पहला नशा, पहला खुम्मार
नया प्यार है, नया इन्तज़ार
कर लूँ मैं क्या अपना हाल
अै दिले बेक़रार, मेरे दिले बेक़रार तू ही बता

उसने बात की कुछ अैसे ढ़ँग से
सपने दे गया वो हज़ारों रँग के
उसने बात की कुछ अैसे ढ़ँग से
सपने दे गया वो हज़ारों रँग के
रह जाऊँ जैसे मैं हार के
और चूँमें वो मुझे प्यार से

पहला नशा, पहला खुम्मार
नया प्यार है, नया इन्तज़ार
कर लूँ मैं क्या अपना हाल
अै दिले बेक़रार, मेरे दिले बेक़रार तू ही बता

No comments:

Post a Comment